आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) आज, 1 सितंबर 2025 को NEET UG काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसके डायरेक्ट लिंक के साथ अन्य सभी जरूरी तारीखों की जानकारी यहां मिलेगी।
AYUSH NEET UG Counselling 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की अंतिम समय सीमा: दोपहर 2 बजे तक
फीस जमा करने की अंतिम समय सीमा: शाम 5 बजे तक
चॉइस फिलिंग की अंतिम समय सीमा: रात 11:55 बजे तक
चॉइस लॉक करने का समय: दोपहर 2 बजे से रात 11:55 बजे तक
AYUSH NEET UG Counselling 2025: किन सीटों के लिए हो रही है काउंसलिंग?
AACCC काउंसलिंग के तहत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की सीटों पर एडमिशन होगा, जिसमें BAMS, BSMS, BUMS, BHMS (सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/सेंट्रल यूनिवर्सिटी/नेशनल इंस्टीट्यूट/डीम्ड यूनिवर्सिटी), B. Pharm (Ay) की सीटें (ITRA, जामनगर) शामिल हैं।
AYUSH NEET UG Counselling 2025: सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग शेड्यूल
पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 4 सितंबर 2025
चयनित उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग: 5 से 12 सितंबर 2025
जॉइन किए उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन: 13 और 14 सितंबर 2025
AYUSH NEET UG Counselling 2025: अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
काउंसलिंग कुल तीन राउंड में होगी, जिसके बाद स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित होगा। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को उसी मोबाइल नंबर और ईमेल ID से रजिस्ट्रेशन करना होगा जो NEET UG 2025 परीक्षा में इस्तेमाल किया गया था।
सभी प्रवेश ऑनलाइन मोड से ही होंगे। कॉलेज रिपोर्टिंग के समय उम्मीदवारों को ऑनलाइन जनरेटेड प्रोविजनल एडमिशन लेटर ज़रूर लेना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दाखिला सही प्रक्रिया से हुआ है।
Direct link for AYUSH NEET UG Counseling 2025 registration