Assam TET Result 2025 at madhyamik.assam.gov.in: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, असम (Directorate of Secondary Education, Assam) ने आज 17 अक्टूबर 2025 को असम टीईटी परिणाम 2025 (Assam TET Result 2025) जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने टीईटी कम भर्ती परीक्षा (TET cum Recruitment Examination – TCR) 2024 दी थी, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर देख सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

यह परीक्षा स्नातक शिक्षक (Graduate Teacher) और स्नातकोत्तर शिक्षक (Post Graduate Teacher) पदों के लिए आयोजित की गई थी। परिणाम सुबह 10:30 बजे से वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को परिणाम देखने के लिए अपने Application Number और Password से लॉगिन करना होगा, जो आवेदन करते समय उपयोग किया गया था।

ऐसे देखें असम टीईटी परिणाम 2025

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “Assam TET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नया पेज खुलने पर अपने लॉगिन विवरण (Application No. और Password) दर्ज करें।

स्टेप 4. Submit पर क्लिक करें।

स्टेप 5. स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 6. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

ध्यान देने योग्य बातें

घोषित किए गए परिणाम अस्थायी हैं और उम्मीदवारों की पात्रता शर्तों एवं दस्तावेजों की सत्यता की जांच के बाद ही अंतिम माने जाएंगे। किसी भी तकनीकी समस्या या प्रश्न के लिए उम्मीदवार टोल फ्री नंबर 08042303631 पर संपर्क कर सकते हैं (समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, सोमवार से शनिवार)।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार असम माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।