Assam Police SI PET/PST admit card released: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम (SLPRB) ने 9 मार्च को आयोजित होने वाली सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर असम पुलिस एसआई पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

Assam Police SI PET/PST admit card: कब हुई थी लिखित परीक्षा

एसएलपीआरबी ने लिखित परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी, 2025 में किया था और 6 मार्च को लिखित परीक्षा के परिणाम और कट-ऑफ को जारी कर दिया गया था।

Assam Police SI PET/PST admit card: कहां आयोजित होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण ?

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम द्वारा सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) 2025 का आयोजन 17, 18, 19, 20 और 21 मार्च को असम पुलिस बटालियन, काहिलीपाड़ा, गुवाहाटी-781019 में किया जाएगा।

Assam Police SI PET/PST admit card: एसएलपीआरबी ने जारी की अधिसूचना

SLPRB द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि, “योग्य उम्मीदवारों को SLPRB वेबसाइट (www.slprbassam.in) से PST और PET के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 09-03-2025 को सुबह 11 बजे से उपलब्ध होगी। जिन उम्मीदवारों ने एक से अधिक पदों के लिए अर्हता प्राप्त की है, उन्हें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले पदों के लिए अपनी प्राथमिकताएँ देनी होंगी। SI (UB) या SI (Commn.) और इसके अतिरिक्त SI (AB) के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को SI (UB)/SI (Commn.) और SI (AB) के लिए अलग-अलग अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे,”

Assam Police SI PET/PST admit card: कितनी है रिक्तियां ?

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान का लक्ष्य असम पुलिस में 144 सब इंस्पेक्टर (यूबी) पद, एपीआरओ में 7 सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (संचार) पद, असम कमांडो बटालियन में 51 सब इंस्पेक्टर (एबी) पद और डीजीसीडी और सीजीएचजी, असम के तहत 1 सहायक उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा (जूनियर) पदों को भरने का है।

Assam Police SI PET/PST admit card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

Direct link to download Assam Police SI PET/PST admit card 2025

असम पुलिस एसआई पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप 1. एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध सब इंस्पेक्टर पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका असम पुलिस एसआई पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।