असम में इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Assam CEE) 2025 के लिए एडमिट कार्ड शनिवार (12 अप्रैल 2025) को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह असम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ASTU) की आधिकारिक वेबसाइट astu.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
27 अप्रैल को होगी परीक्षा
बता दें कि असम सीईई परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल को किया जाएगा। इस परीक्षा का पैटर्न कुछ ऐसा होगा कि प्रश्न पत्र में भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान में से प्रत्येक विषय से 40-40 प्रश्न आएंगे। पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। यदि उम्मीदवार ने एक से अधिक उत्तर चुने हैं, तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
असम सीईई परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट astu.ac.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Download Admit Card लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आगे जो विंडो ओपन होगी वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
इसके बाद सीईई हॉल टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
परीक्षा से जुड़े कुछ जरूरी दिशानिर्देश
असम सीईई परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड तो लाना ही होगा साथ ही एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लाना होगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा के दौरान ब्लैक बॉल पेन का इस्तेमाल करना होगा। एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद निरीक्षक की उपस्थिति में अटेंडेंस पत्रक पर साइन करना होगा।