आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने विभागीय परीक्षा और कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने नतीजों के लिए पंजीकरण कराया था, वे आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

APPSC Result 2024: एपीपीएससी रिजल्ट 2024 देखने के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल

आंध्र प्रदेश विभागीय परीक्षा और कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नंबर को दर्ज करके अपने रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

APPSC Result 2024: एपीपीएससी रिजल्ट 2024 डाउनलोड कैसे करें ?

Direct Link to Download APPSC Result 2024

APPSC परिणाम 2024 घोषित हो चुके हैं और परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 1. APPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध विभागीय परीक्षा परिणाम (नवंबर 2024) और कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नोटिफिकेशन पेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5. नए पेज पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा, जिसकी जांच करने के बाद डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

APPSC Result 2024: कब आयोजित हुई थी एपीपीएससी परीक्षा 2024?

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय परीक्षा और कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा 2024 का आयोजन 18 से 23 दिसंबर, 2024 के बीच राज्य भर के 21 जिलों में किया था।

APPSC Result 2024: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनवरी 2026 सत्र के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून में कक्षा 8 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। प्रवेश परीक्षा 1 जून को कई राज्यों में होगी। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर नज़र रखें।