Manabadi, AP Inter 1st Year Results 2018: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड (BIEAP) ने प्रथम वर्ष परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए हैं।  राज्य के शिक्षा मंत्री श्रीनिवासा राव ने परिणाम आंध्र यूनिवर्सिटी के YVS मूर्थि ऑडिटोरियम में घोषित किए। प्रथम वर्ष परीक्षा में लड़कों का पासिंग प्रतिशत 57% रहा। वहीं 67% लड़कियां इस परीक्षा में पास हुईं। आपको बता दें गुरुवार को द्वितीय वर्ष की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे। वोकेशनल और जनरल, दोनों कोर्स के छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकेंगे। नतीजे आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.bieap.gov.in पर चेक कर सकेंगे। लेकिन और भी अन्य वेबसाइट्स हैं जिन पर आप नतीजे देख सकते हैं।

चलिए जानते हैं उनके बारे में। सबसे पहले जानते हैं नतीजे चेक करने का सही तरीका। नीचे बताई गई वेबसाइट्स में से किसी पर भी उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद रोल नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल्स भरें। डिटेल्स सब्मिट करते आप रिजल्ट खुल जाएगा। चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। अब आपको बताते हैं वेबसाइट्स के बारे में। http://www.bieap.gov.in के अलावा आप निम्नलिखित वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं।

Also Read: Manabadi AP Inter 1st Year Results 2018 LIVE

http://www.educationandhra.com
http://www.examresults.net
-examresults.ap.nic.in
-results.cgg.gov.in
-goresults.net
-manabadi.com
-manabadi.co.in
-exametc.com
-educationandhra.com

वेबसाइट http://www.indiaresults.com से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर, मोबाइल नंबर, नाम और ई-मेल आईडी रजिस्टर करानी होगी।

Also Read: Manabadi TS 1st Year, 2nd Year Inter Results 2018 Live

एसएमएस सर्विस- छात्र अपने नतीजे एसएमएस सर्विस के जरिए भी चेक कर सकते हैं और यह तरीका भी काफी आसान है। जनरल कोर्स के छात्र APGEN1<space>REGISTRATION NO लिखकर 56263 नंबर पर सेंड करें। वोकेशनल कोर्स के छात्र- APVOC1<space>REGISTRATION NO- 56263 नंबर पर सेंड करें। एसएमएस कर आप अपने मोबाइल फोन पर नतीजे हासिल
कर सकेंगे।