आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (DSEAP) ने आज यानी 3 दिसंबर 2025 को एपी टीईटी हॉल टिकट 2025 (AP TET Hall Ticket 2025) जारी कर दिया है। अब जिन उम्मीदवारों ने आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET 2025) के लिए पंजीकरण किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट tet2dsc.apcfss.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

AP TET Exam 2025 की तारीख और समय

परीक्षा शुरू होने की तिथि: 10 दिसंबर 2025

परीक्षा मोड: ऑनलाइन (CBT – Computer Based Test)

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी:

सेशन 1: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

सेशन 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक

AP TET 2025 परीक्षा पैटर्न

सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) होंगे

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा

चार विकल्प दिए जाएंगे

नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों / नगर पालिकाओं / रेवेन्यू डिविजन / मंडलों में आयोजित की जाएगी

परीक्षा केंद्र चयन सुविधा

AP TET परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डिस्ट्रिक्ट चुनने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके लिए APTET की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से विंडो खोली जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी अपनी पसंद का जिला चुन सकेंगे।

AP TET Hall Ticket 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट tet2dsc.apcfss.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर मौजूद “AP TET Hall Ticket 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 4. Submit पर क्लिक करें।

स्टेप 5. आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड पर चेक करें यह जानकारी

AP TET हॉल टिकट में निम्न जानकारियां होंगी।

उम्मीदवार का नाम

रोल नंबर

परीक्षा तिथि

परीक्षा केंद्र का नाम व पता

परीक्षा शिफ्ट व समय

फोटो और हस्ताक्षर

जरूरी परीक्षा निर्देश

परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी और उम्मीदवार को एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर प्रतिबंधित है और उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचना होगा।

AP TET परीक्षा क्यों है जरूरी?

AP TET पास करना आंध्र प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य है और DSC शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए जरूरी है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों में नौकरी के लिए भी उपयोगी है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को कॉपी कर ब्राउजर में पेस्ट करें- tet2dsc.apcfss.in