आंध्र प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (AP TET) 2025 प्रीलिम्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन ने प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट tet2dsc.apcfss.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद ही डिपार्टमेंट ने ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर दी है। उम्मीदवार इसी आंसर की के आधार पर अपनी आपत्ति 24 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

एपी टीईटी प्रीलिम्स परीक्षा 10 और 11 दिसंबर को सुबह और दोपहर की शिफ्ट में आयोजित हुई थी। 10 तारीख को यह परीक्षा पेपर-2A (तेलुगु भाषा) के लिए और 11 दिसंबर को अन्य भाषाओं के लिए आयोजित हुई थी। एपी टीईटी का आयोजन उन इच्छुक शिक्षकों की योग्यता और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है, जो आंध्र प्रदेश में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) कक्षाओं में पढ़ाना चाहते हैं।

SSC CGL Tier 1 Result Out: एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट जारी, 1.39 लाख से अधिक उम्मीदवार टियर 2 एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

एपी टीईटी प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tet2dsc.apcfss.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Notifications सेक्शन में APTET Preliminary Answer Keys Released पर क्लिक करें।

अब अपने पेपर के हिसाब से आंसर की को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को Candidate Log in पर जाना होगा और अपने क्रेडेंशियल से लॉग इन करना होगा। अकाउंट लॉग इन होने के बाद आप आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आपत्तियों की समीक्षा करेगी कमेटी

बता दें कि इस आंसर की पर उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी। आपत्ति में सिर्फ स्टैंडर्ड टेक्स्टबुक, सरकार से अप्रूव्ड सिलेबस, या ऑथेंटिक एकेडमिक सोर्स से सपोर्टेड चैलेंज ही वैलिड माने जाएंगे। बिना सपोर्ट वाले या डुप्लीकेट ऑब्जेक्शन को स्क्रूटनी स्टेज पर रिजेक्ट किए जाने की संभावना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे AP TET प्रीलिम्स आंसर की 2025 के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बने रहें।