AP SSC Result 2025 Date and Time Out: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश (BSEAP) 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे एपी एसएससी परिणाम 2025 घोषित करेगा, जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
कहां और कब कैसे जारी होगा एपी एसएससी परिणाम 2025 ?
आधिकारिक सूचना के अनुसार, BSEAP 22 अप्रैल की सुबह 11 बजे बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एपी एसएससी परिणाम 2025 घोषित करेगा, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के अलावा, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख को भी जारी किया जाएगा।
कब हुई थी एपी एसएससी परीक्षा 2025
आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं एसएससी सार्वजनिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा का आयोजन 18 मार्च से 30 मार्च 2025 की अवधि में किया गया था।
कैसे चेक करें एपी एसएससी परिणाम 2025 ?
एपी एसएससी परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे छात्र, नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1. BSEAP की आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध AP SSC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए खुले पेज पर अपने लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब AP SSC Result 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
क्या मिलेगी एपी एसएससी परिणाम 2025 के स्कोरकार्ड पर डिटेल ?
एपी एसएससी परिणाम 2025 स्कोरकार्ड पर मिलने वाले विवरण की जानकारी इस प्रकार है।
छात्र का नाम
कक्षा का नाम
स्कूल का नाम
विषयों के अंक
हॉल टिकट नंबर
ग्रेड
बोर्ड का नाम
मार्क्स मेमो
पिछले साल क्या रहा रिजल्ट ?
पिछले साल एपी एसएससी परिणाम जारी होने के बाद, कुल पास प्रतिशत 86.69% था, जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.17% था, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.32% था।
अंको से नाखुश छात्रों के लिए क्या है विकल्प ?
परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्गणना और पुन: सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं। एपी एसएससी बोर्ड परीक्षा 2025 के एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को एपी एसएससी पूरक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा।
