बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने अभी तक एपी इंटर रिजल्ट 2025 घोषित करने की तारीख को जारी नहीं किया है। मगर हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश इंटर रिजल्ट 2025 को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, परिणाम की सही तारीख बोर्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।
एपी क्लास 12वीं परिणाम 2025 जारी होने के बाद इस वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले पहले और दूसरे वर्ष के 4 लाख से ज्यादा छात्र आधिकारिक वेबसाइट – bieap.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जाकर अपना एपी रिजल्ट 2025 देख सकेंगे।
कब हुई थी एपी इंटर 2025 परीक्षाएं ?
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने इंटर की परीक्षाओं का आयोजन 3 से 20 मार्च, 2025 की अवधि में किया था और यह परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में ही पूरी की गई थी।
एपी इंटर परिणाम 2025 में पास होने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक कितने हैं ?
एपी इंटर रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों को यह जान लेना आवश्यक है कि उन्हें इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। अगर वह एक या दो विषय में 35 प्रतिशत से कम अंक लाते हैं, तो उनको पास होने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा।
ऑनलाइन कैसे चेक करें एपी इंटर परिणाम 2025 ?
चरण 1: BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध, ‘एपी इंटर परिणाम 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अपना रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
चरण 4: ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
चरण 5: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
एपी इंटर रिजल्ट 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट कौनसी है ?
बोर्ड द्वारा एपी इंटर रिजल्ट 2025 घोषित किए जाने के बाद, परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट 1– bieap.gov.in
वेबसाइट 2– resultsbie.ap.gov.in
बिना इंटरनेट कैसे देखें एपी इंटर रिजल्ट 2025 ?
अगर आप एपी इंटर रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं लेकिन घर से दूर हैं, जहां आपके पास कोई स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो आप साधारण मोबाइल से भी बिना इंटरनेट के अपना परिणाम चेक कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
स्टेप 1. अपने बेसिक मोबाइल फोन के मैसेज ऐप को खोलें
स्टेप 2. नया मैसेज टाइप करें (फर्स्ट ईयर के लिए) APGEN1 और (सेकेंड ईयर के लिए) APGEN2 और स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें।
स्टेप 3. अब इस मैसेज को 56263 पर सेंड करें।
स्टेप 4. कुछ ही सेकंड में आपके मैसेज बॉक्स में आपका एपी इंटर रिजल्ट 2025 मैसेज के रूप में आ जाएगा।