आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (APSCHE) ने तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एपी ईसीईटी सीट आवंटन 2025 रिजल्ट (AP ECET Seat Allotment result 2025 Out) आधिकारिक वेबसाइट ecet-sche.aptonline.in पर जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल जैसे पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

एपी ईसीईटी सीट आवंटन परिणाम 2025 की मुख्य तिथियां

स्व-रिपोर्टिंग और कॉलेज रिपोर्टिंग: 14 जुलाई से 17 जुलाई, 2025

कक्षा कार्य प्रारंभ: 14 जुलाई, 2025

कैसे चेक करें एपी ईसीईटी सीट आवंटन परिणाम 2025 ?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट – ecet-sche.aptonline.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर एपी ईसीईटी सीट आवंटन परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

चरण 4: अपना आवंटन परिणाम देखें और डाउनलोड करें

किसलिए आयोजित होती है काउंसलिंग प्रक्रिया ?

यह वेब-आधारित काउंसलिंग प्रक्रिया 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए आंध्र प्रदेश के सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है। इस क्रम में
जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू), अनंतपुर द्वारा मई में आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी ईसीईटी) के परिणाम घोषित किए गए। परीक्षा में शामिल हुए 34,224 उम्मीदवारों में से 31,922 उत्तीर्ण हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 93.26% रहा।

उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण की तिथियां

एपी ईसीईटी सीट आवंटन 2025 रिजल्ट जारी करने से पहले काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराने हेतु उम्मीदवारों के लिए 4 से 8 जुलाई, 2025 तक का समय निर्धारित था, जिसमें केवल AP ECET परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र थे। इन उम्मीदवारों को अपने वेब विकल्प चुनने के लिए 7 से 10 जुलाई तक का समय दिया गया था।

AP ECET Seat Allotment result 2025 Direct Link