तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी ने 12 जनवरी 2018 से होने वाले एग्जाम्स की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब यूनिवर्सिटी के एग्जाम 18 जनवरी 2018 से शुरू होंगे। राज्य में पोंगल हॉलिडे के कारण एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने पोंगल हॉलिडे की घोषणा कर दी है, कल यानी 12 जनवरी से राज्य में पोंगल हॉलिडे शुरू हो रही हैं। पहले छुट्टियां शनिवार (13 जनवरी) से शुरू होने वाली थीं। पोंगल हॉलिडे में राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 5 दिन के लिए बंद रहते हैं। अन्ना यूनिवर्सिटी की कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन एस उमा ने एग्जाम की तारीख को बढ़ाकर 18 जनवरी से शुरू कराने की घोषणा की है। शिक्षा विभाग के सचिव प्रदीप यादव ने 12 जनवरी से सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया है। सभी प्रमुख और जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए सूचना भेज दी गई है।
क्या है पोंगल: मकर संक्रांति, बिहु और लोहड़ी की ही तरह दक्षिण भारत में पोंगल त्योहार मनाया जाता है। सौर पंचांग के अनुसार तमिल माह की पहली तारीख को यह त्योहार मनाए जाने की परंपरा है। यह विशेष रूप से किसानों का त्योहार है। इसे तमिलनाडु में धूमधाम से मनाया जाता है। पोंगल पर्व को 3 दिन तक मनाया जाता है। हर दिन के लिए अलग-अलग तरह की परंपराएं हैं और प्रत्येक दिन का अपना अलग ही महत्व है। पहले दिन कूड़ा-करकट एकत्र कर जलाया जाता है जबकि दूसरे दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है वहीं इस पर्व की कड़ी के तीसरे और अंतिम दिन पशु धन को पूजा जाता है।

