AP Intermediate Result 2025 Out: आंध्र प्रदेश माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (BIEAP) ने इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर परीक्षा का परिणाम शनिवार (12 अप्रैल 2025) को जारी कर दिया है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और डायरेक्ट लिंक resultsbie.ap.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है। कैंडिडेट्स को हॉल टिकट नंबर डालकर रिजल्ट मिल जाएगा।

AP Inter 11th Class Result Check Direct Link

पिछले एक दशक का सबसे अच्छा पासिंग प्रतिशत रहा इस साल

एपी इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने की है। इस परीक्षा परिणाम में इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले 10 साल में सबसे अधिक रहा है। फर्स्ट ईयर का पासिंग प्रतिशत 70 फीसदी जबकि सेकेंड ईयर का पासिंग प्रतिशत 83 फीसदी रहा है।

पिछले साल एपी बोर्ड के प्रथम वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 67 प्रतिशत था और द्वितीय वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 78 प्रतिशत था।

AP Inter 12th Class Result Check Direct Link

ऑनलाइन रिजल्ट देखने और मार्क्स मेमो डाउनलोड कैसे करें?

इस साल एपी इंटर की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही अपनी क्लास सेलेक्ट करें।

इसके बाद अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें और Get Result पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

AP Inter 11th and 12th Result Check Direct Link

एपी इंटर रिजल्ट देखने के ये हैं प्लेटफॉर्म

– bie.ap.gov.in

– results.bie.ap.gov.in

– education.indianexpress.com

– WhatsApp: मन मित्र WhatsApp नंबर 9552300009 पर “Hi” संदेश भेजें।