अनंत अंबानी भारत के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल, 1995 को मुंबई में हुआ था, उनसे बड़े उनके एक भाई और एक बहन और हैं जिनका नाम आकाश और ईशा है। अनंत को मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज के बिजनेस के वारिसों में से एक के रूप में देखा जाता है। आइये जानते हैं अनंत अंबानी के शैक्षिक सफर के बारे में।
अनंत अंबानी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की हैं। यह स्कूल उनके पिता और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी की याद में खोला था। इस स्कूल से ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से लेकर श्रीदेवी तक के बच्चे पढ़ चुके हैं। यह स्कूल को कई शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी रैंकिंग्स में देश के शीर्ष 10 स्कूलों में गिना जा चुका है। स्कूल को नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का भी खिताब मिल चुका है। वहीं अनंत ने रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है।
बचपन में, अनंत अस्थमा से जूझ रहे थे और दवाओं के कारण उनका वजन बढ़ गया था। फिर उन्होंने 18 महीनों से भी कम समय में चौंका देने वाला 108 किलो वजन कम कर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। 2019 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टी. एस. रावत मे अनंत अंबानी को बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर कमेटी का मेंबर बनाया था। अनंत अंबानी अपनी चैंपियन टीम मुंबई इंडियन को चियर करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं।