Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिन्होंने अपने लंबे और सफल करियर के दौरान उन्होंने न केवल भारतीय सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, बल्कि संघर्ष और मेहनत की मिसाल भी पेश की है, जिसके चलते उन्हे बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है। महानायक के जन्मदिन के मौके पर जान लीजिए उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की पूरी डिटेल।

अमिताभ बच्चन का जन्म और स्कूली एजुकेशन

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में हुआ था। शुरुआती शिक्षा उन्होंने सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट स्कूल, इलाहाबाद से प्राप्त की और इसके बाद शेरवुड कॉलेज, नैनीताल में दाखिला लिया। यहीं पर उन्होंने नाटकों में रुचि विकसित की और अपनी मां से अभिनय का जुनून भी विरासत में पाया।

अमिताभ बच्चन के जीवन का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

बॉलीवुड के महानायक को अपने जीवन का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि उनके शेरवुड कॉलेज में मिला था, जहां उन्होंने पहले वर्ष में ही उन्हें वार्षिक नाटक में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता था।

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज से किया बीएससी

शेरवुड कॉलेज के बाद, अमिताभ बच्चन ने किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.) की डिग्री हासिल की और पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी की तलाश में कोलकाता का रुख किया।

एक्टिंग से पहले अमिताभ बच्चन ने की ये नौकरी

कोलकाता में उन्होंने बर्ड एंड कंपनी में बिज़नेस एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया, जहां उनकी पहली सैलरी 400 रुपये प्रति माह थी। इसका जिक्र अमिताभ बच्चन ने अमिताभ ने एक इंटरव्यू में किया था और बताया था कि इस कम सैलरी के चलते वह 7-8 अन्य लोगों के साथ एक छोटे कमरे में रहते थे और अक्सर फर्श पर सोया करते थे।

ऑल इंडिया रेडियो से मिला अमिताभ बच्चन को रिजेक्शन

अमिताभ बच्चन का अभिनय के प्रति जुनून उनके काम से आगे बढ़ा और उन्होंने अपने पिता की इच्छाओं के विपरीत नौकरी छोड़ दी और All India Radio में न्यूज़ एंकर बनने के लिए आवेदन किया, लेकिन उनकी आवाज़ के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन समय का चक्र और प्रकृति का न्याय देखिए अमिताभ बच्चन को आज उन्ही की आवाज के चलते भारत सहित पूरे विश्व में पहचाना जाता है।

अमिताभ बच्चन इस फिल्म में बने थे वॉयस ओवर आर्टिस्ट

साल 1969 में उन्होंने फिल्म “भोव्वान शोम” के लिए वॉयस ओवर किया था, जो उनकी आवाज वाली पहली फिल्म थी, जिसके बाद अमिताभ ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत “सात हिंदुस्तानी” फिल्म से की, जो उनके करियर की पहली फिल्म थी और इस फिल्म के लिए अमिताभ को 5,000 रुपये फीस मिली थी। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज ऐसे मुकाम पर हैं, जहां दुनिया उनको शहंशाह बुलाती है।