उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बरेली में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
क्यों बंद किए गए स्कूल?
पिछले कई दिनों से बरेली और आसपास के इलाकों में कोल्ड वेव और घना कोहरा सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
DM के निर्देश पर जारी हुआ आदेश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनिता ने बताया कि यह आदेश जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जारी किया गया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा वाले स्कूलों को छूट
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों में इस अवधि के दौरान पहले से परीक्षाएं तय हैं, वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं।
10 साल में सबसे ठंडा दिन
बरेली में मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। घने कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 16 दिसंबर को बरेली का अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे ठंडा दिन माना जा रहा है।
IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले तीन दिनों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं और फिलहाल किसी राहत की उम्मीद नहीं है।
प्रशासन की सलाह
जिला प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।
लखनऊ में बदले स्कूलों के समय
वहीं राजधानी लखनऊ में भी मौसम को देखते हुए यूपी सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही संचालित होंगे, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
