नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2026 का रिजल्ट और फाइनल आंसर की आज 18 दिसंबर 2025 को जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना AILET स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
NLU दिल्ली की ओर से यह परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा देशभर के 36 शहरों में स्थित 47 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इसके जरिए BA LLB (Hons) और LLM पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
AILET Result 2026 कैसे चेक करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर AILET 2026 रिजल्ट देख सकते हैं:
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं
स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध AILET Result 2026 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3. यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें
स्टेप 4. सबमिट बटन पर क्लिक करें
स्टेप 5. स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा
स्टेप 6. स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें
AILET 2026: कितने उम्मीदवार हुए शामिल?
AILET 2026: कैटेगरी वाइज रजिस्टर्ड और उपस्थित उम्मीदवार
PwD (5% क्षैतिज आरक्षण):
कुल 179 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 161 परीक्षा में शामिल हुए।
AILET 2026 Result के बाद आगे क्या?
AILET 2026 रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कटऑफ, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल से जुड़ी जानकारी NLU दिल्ली जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।
