AIIMS Paramedical Admit Card 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) आज यानी 7 जुलाई, 2025 को पैरामेडिकल परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी करेगा। हॉल टिकट जारी होने के बाद इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
कब होगी एम्स पैरामेडिकल परीक्षा 2025 ?
एम्स पैरामेडिकल परीक्षा 2025 के आयोजन की निर्धारित तारीख 13 जुलाई, 2025 है और यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
क्यों आयोजित की जाती है एम्स पैरामेडिकल परीक्षा ?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा एम्स पैरामेडिकल परीक्षा का आयोजन एम्स में B.Sc./M.Sc. कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है।
एम्स पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
एम्स पैरामेडिकल परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार, नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर, अकादमिक पाठ्यक्रम और फिर पैरामेडिकल पर क्लिक करें।
स्टेप 3. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. लॉग इन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, उसकी जांच करें।
स्टेप 6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा दिवस के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
एम्स पैरामेडिकल परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड पर चेक करें यह विवरण
उम्मीदवार का नाम
परीक्षा रोल नंबर
परीक्षा तिथि
परीक्षा समय
परीक्षा केंद्र