अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका उम्मीदवारों के पास है। दरअसल, 22 जुलाई 2025 से शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस 11 अगस्त 2025 यानी आज समाप्त हो रहा है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बी.एससी ऑनर्स नर्सिंग / बी.एस नर्सिंग या बी.एससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा और न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार का राज्य या इंडियन नर्सिंग काउंसिल से नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

CBSE Superintendent Result 2025: सीबीएसई सुपरिटेंडेंट टियर 2 परीक्षा परिणाम जारी, यहां Direct Link से करें चेक

उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।

वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन दो चरण की परीक्षा से होगा। पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा और उसके बाद मेन्स आयोजित होगा। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार ही प्रीलिम्स में पास होंगे।

रिक्त पदों की जानकारी

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 3500 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1,412, ओबीसी-एनसीएल के लिए 984, अनुसूचित जाति के लिए 522, अनुसूचित जनजाति के लिए 239 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 343 पद शामिल हैं।

3000 रुपए तक है आवेदन शुल्क

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ये विशेष ध्यान रखें कि आवेदन करने के दौरान आपको आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 हजार रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और EWS कैंडिडेट के लिए 2400 रुपए का शुल्क निर्धारित है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।