AIIMS NORCET 9 Notification 2025: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित होती है जिसे नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (नॉर्सेट) कहते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। नॉर्सेट 9 परीक्षा के लिए उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बी.एससी ऑनर्स नर्सिंग / बी.एस नर्सिंग या बी.एससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा और न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार का राज्य या इंडियन नर्सिंग काउंसिल से नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।
वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन दो चरण की परीक्षा से होगा। पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा और उसके बाद मेन्स आयोजित होगा। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार ही प्रीलिम्स में पास होंगे।
3000 रुपए तक है आवेदन शुल्क
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ये विशेष ध्यान रखें कि आवेदन करने के दौरान आपको आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 हजार रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और EWS कैंडिडेट के लिए 2400 रुपए का शुल्क निर्धारित है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।