एमडी, एमएस और डीएनबी के डिग्री धारक उम्मीदवार आज (10 नवंबर 2024) से मध्यप्रदेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कल्याणी में निकली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, एम्स कल्याणी में सीनियर रेजिडेंट की 76 सेरिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचित की गई थी। इसकी आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
24 नवंबर तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा जो कि 21 और 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर तक चलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में MD/MS या फिर DNB की डिग्री होनी चाहिए। वहीं नॉन मेडिकल उम्मीदवारों के लिए पीएचडी के साथ एमएससी और एमबायोटेक की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा और मिलने वाली छूट
आवेदन करने वाले उम्मीदवार 45 साल से ज्यादा के नहीं होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। एससी और एसटी कैंडिडेट को छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को 3 और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी देना होगा। अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें। आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इसे भरें और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें। आखिर में फीस जमा कर फॉर्म को पूरा कर दें। आखिर में इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।