अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने INI CET 2025 के प्रोविजनली चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 9 नवंबर 2025 को आयोजित Institute of National Importance Combined Entrance Test (INI CET) में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र जनवरी 2026 से शुरू होगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह सूची रोल नंबर के अनुसार तैयार की गई है और इसमें वे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्होंने ऑनलाइन CBT परीक्षा में निर्धारित मानकों के अनुसार प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा के आधार पर MD, MS, DM (6 वर्ष), MCh (6 वर्ष) और MDS कोर्सेस में प्रवेश दिया जाएगा। ये कोर्सेस देश के प्रतिष्ठित संस्थानों — AIIMS दिल्ली और अन्य AIIMS संस्थान, JIPMER-पुदुचेरी, PGIMER-चंडीगढ़, NIMHANS-बेंगलुरु और SCTIMST-त्रिवेंद्रम — के लिए संचालित होते हैं।
AIIMS INI CET Result 2025: ऐसे करें रिज़ल्ट डाउनलोड
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “Academic Courses” टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. “INI-CET (MD/MS/MCh(6yrs)/DM(6yrs))” विकल्प चुनें।
स्टेप 4. “INI CET November 2025 Session Result” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अपना Application Number, Exam Unique Code (EUC) और Password दर्ज करें।
स्टेप 6. रिज़ल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
न्यूनतम क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल
UR, EWS, Sponsored, Deputed, OCI: 50वां पर्सेंटाइल
SC, ST, OBC, भूटानी नागरिक (PGI Chandigarh): 45वां पर्सेंटाइल
टाई-ब्रेकिंग मानदंड
यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो जिनके निगेटिव रिस्पॉन्स कम होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और यदि फिर भी टाई हो, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक मिलेगा
AIIMS INI CET Counselling 2025
रिज़ल्ट जारी होने के बाद अब योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसमें पंजीकरण, चॉइस फिलिंग, रैंक और पसंद के आधार पर सीट अलॉटमेंट शामिल हैं। काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज़ों के साथ रिपोर्ट करना होगा और ट्यूशन फीस जमा करनी होगी।
Direct Link to Check AIIMS INI CET Result 2025
