ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर पदानुसार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
AIIMS CRE Result 2025: कब हुई थी परीक्षा ?
एम्स सीआरई 2025 परीक्षा का आयोजन 25 और 27 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था। परीक्षा के संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था, जो अब समाप्त हो गया है।
AIIMS CRE Result 2025: इन संस्थानों में होंगे भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश के प्रमुख एम्स, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली और अन्य बड़े हॉस्पिटल्स में ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी के विभिन्न रिक्त पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 तक पूरी कर ली गई थी।
AIIMS CRE Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट ?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके AIIMS CRE Result 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1. AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पेज के राइट साइड में उपलब्ध रिजल्ट टैब में जाकर सामान्य भर्ती परीक्षा 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने दिख रहे विकल्पों में से AIIMS CRE Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
AIIMS CRE 2025: चयन प्रक्रिया क्या है ?
एम्स सीआरई 2025 की चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
लिखित परीक्षा: इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे, जिनके दो अलग-अलग खंड थे और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का था।
कौशल परीक्षण: लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
Direct link to download AIIMS CRE Result 2025