AIBE 20 Result 2025 Declared: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 20 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 30 नवंबर, 2025 को देश भर के 399 एग्जामिनेशन सेंटर पर आयोजित इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 2,51,968 कैंडिडेट बैठे थे, जिनमें से 1,74,386 कैंडिडेट ने इस परीक्षा को पास कर लिया है। पासिंग प्रतिशत 69.21 प्रतिशत रहा।

फाइनल आंसर की से हटा दिए गए थे 20 सवाल

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रिजल्ट से पहले मंगलवार को AIBE 20 की फाइनल आंसर की जारी की थी। फाइनल आंसर की के मुताबिक, परीक्षा से कुल 20 सवाल हटा दिए गए हैं। परीक्षा के बाद, एक मॉनिटरिंग कमेटी ने कैंडिडेट द्वारा जमा किए गए ऑब्जेक्शन का रिव्यू किया। इस रिव्यू के आधार पर, 100 सवालों के ओरिजिनल सेट में से पांच सवाल हटा दिए गए।

UPSSSC ANM Admit Card 2026 Out: यूपीएसएसएससी एएनएम एडमिट कार्ड upsssc.gov.in पर जारी, इस Direct Link से डाउलोड करें हॉल टिकट

इसके अलावा दो सवालों के लिए जिनमें एक से ज़्यादा ऑप्शन सही पाए गए, कमिटी ने उन कैंडिडेट्स को पूरे मार्क्स देने का फैसला किया जिन्होंने सही जवाबों में से कोई एक चुना था। इन बदलावों के कारण, फाइनल इवैल्यूएशन 95 मार्क्स पर किया गया है।

यूपी से सबसे अधिक कैंडिडेट हुए पास

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2025 (AIBE XX) में सबसे अधिक कैंडिडेट उत्तर प्रदेश से पास हुए हैं। यूपी बार काउंसिल से कुल 32,611 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया। इनमें से 23,911 पास हुए। इसके बाद महाराष्ट्र एंड गोवा, फिर दिल्ली का स्थान रहा।

किस कैटेगरी से कितने कैंडिडेट हुए पास?

कैटेगरीपरीक्षा देने वालेपास होने वाले
जनरल (General)1,25,09290,111
ओबीसी (OBC)82,66153,513
एससी (SC)35,85025,290
एसटी (ST)8,3655,472

AIBE क्या है?

वकालत की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है। इसे 30 अप्रैल 2010 को प्रभावी किया गया था। जो लोग वकालत के पेशे में एंट्री यानी लॉ प्रैक्टिस करना चाहते हैं, उनके लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट मिलता है, जो उन्हें भारत के किसी भी कोर्स में वकालत की प्रैक्टिस करने का अधिकार देता है।