भारतीय सेना की अग्निवीर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन दिनों प्रोविजनल आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। अधिकारी जल्द ही भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी जारी करने वाले हैं। सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपनी अनंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

बता दें कि भारतीय सेना ने 30 जून से 10 जुलाई, 2025 तक यह परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवारों को एक घंटे में 50 प्रश्नों और दो घंटे में 100 प्रश्नों के उत्तर देने थे। भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 2025 अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी।

IB ACIO 2025 Notification: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी की निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

कब जारी हो सकती है आंसर की?

अग्निवीर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की इसी हफ्ते में जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने की संभावित तारीख 14 जुलाई है। आंसर की जारी होने के बाद वह उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका के आधार पर कैंडिडेट अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। साथ ही प्रोविजनल आंसर की के आधार पर अगर कोई आपत्ति नजर आती है तो वह उसे दर्ज भी करा सकते हैं।

कब जारी होगा रिजल्ट?

अग्निवीर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। उम्मीदवारों की आपत्तियों के बाद उन्हें वेरिफाई किया जाएगा और उसी के आधार पर फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।