भारतीय वायुसेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2026 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार भारतीय वायुसेना में अधिकारी के रूप में शामिल होना चाहते हैं, वे अब विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।ॉ

AFCAT 2026: कब और किसलिए आयोजित होती है परीक्षा ?

AFCAT परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से वायुसेना के विभिन्न शाखाओं — फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) में अधिकारियों की भर्ती की जाती है।

AFCAT 2026: आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि

AFCAT 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।ऑनलाइन परीक्षा 31 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

AFCAT 2026: आयु सीमा

फ्लाइंग ब्रांच (AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री): उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2027 तक 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2007 के बीच)। जिनके पास DGCA (India) द्वारा जारी वैध कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) है, वे अधिकतम 26 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं (जन्म 2 जनवरी 2001 से 1 जनवरी 2007 के बीच)।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल): आयु सीमा 20 से 26 वर्ष के बीच (जन्म 2 जनवरी 2001 से 1 जनवरी 2007 के बीच)।

AFCAT 2026: आवेदन शुल्क

AFCAT 2026 के लिए आवेदन शुल्क ₹550 + GST निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

AFCAT 2026: परीक्षा पैटर्न

AFCAT 2026 ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिनके कुल 300 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और यह केवल अंग्रेज़ी माध्यम में आयोजित की जाएगी।

प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय शामिल होंगे —

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

मौखिक क्षमता (Verbal Ability)

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)

तर्कशक्ति और सैन्य योग्यता (Reasoning and Military Aptitude)

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी पात्रता शर्तों की पुष्टि करें।