भारतीय वायु सेना (IAF) ने परीक्षा के एक महीने के अंदर ही एयर फ़ोर्स कॉमन एबिलिटी टेस्ट यानी AFCAT 01/2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस पेपर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि खबर लिखे जाने के वक्त वेबसाइट ओपन नहीं हो रही थी। वेबसाइट पर हेवी लोड के चलते सर्वर डाउन हुआ है जिसकी वजह से वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है। रिजल्ट चेक करने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

कुल 336 रिक्त पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि AFCAT 2025 परीक्षा 22 और 23 फरवरी को 2 घंटे की अवधि में आयोजित हुई थी। यह परीक्षा इस भर्ती के जरिए कुल 336 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इसमें 189 ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के और 117 ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) रिक्त पद शामिल हैं।

AFCAT 1 Result 2025: How To Check?

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार परिणाम तक पहुंचने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT/ पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल को दर्ज करें और सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक तक पहुंचने के लिए इस लिंक को कॉपी कर ब्राउजर में पेस्ट कर ओपन करें- https://afcat.cdac.in/afcatreg/candidate/login रिजल्ट का लॉग इन पेज कुछ इस प्रकार ओपन होगा

परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट देंगे इंटरव्यू

एफकैट परीक्षा को जो उम्मीदवार पास कर लेंगे वह अगले राउंड के लिए जाएंगे और इस भर्ती प्रक्रिया का अगला राउंड इंटरव्यू का है। इस राउंड में उम्मीदवारों के संचार कौशल, नेतृत्व गुणों और समग्र व्यक्तित्व का व्यापक मूल्यांकन शामिल है। साक्षात्कार में सफल होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के लिए चुने जाने से पहले चिकित्सा परीक्षाओं से गुजरना होगा।