भारतीय वायुसेना में जाने का ख्वाब संजोए बैठे युवाओं के लिए AFCAT भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज (2 दिसंबर 2024) से ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 है। AFCAT 2025 के जरिए वायुसेना में फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल में ऑफिसर पद पर भर्ती होगी।

इस वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई

इसके अलावा इस परीक्षा के जरिए एयरफोर्स में एनसीसी और मेटरोलॉजी पोस्ट के लिए भी उम्मीदवारों की भर्ती होगी। जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी और फिर एडमिट कार्ड जारी होंगे।

क्या है आवेदन करने की योग्यता?

  1. 1. फ्लाइंग ब्रांच के लिए जो कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स पढ़ी होनी चाहिए। या फिर बी.ई और बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
  2. 2. ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच के लिए उम्मीदवार 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स के साथ-साथ 60 फीसदी अंकों के साथ पास आउट होना चाहिए। इसके अलावा तकनीकी क्षेत्र के आधार पर एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री होनी चाहिए।
  3. 3. ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल ब्रांच के लिए एडमिनिस्ट्रेशन और लॉजिस्टिक्स भूमिकाओं के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री आवश्यक है। अकाउंट्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 60% अंकों के साथ बी.कॉम होना चाहिए।
  4. 4. एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग ब्रांच) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  5. 5. मौसम विज्ञान एंट्री के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंकों के साथ भौतिकी और गणित में बीएससी पूरा करना होगा।

कैसे करें अप्लाई?

AFCAT 2025 के लिए अप्लाई करने का तरीका थोड़ा लंबा है। उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।

वहां आपको Sign Up पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

अब ईमेल आईडी और पासवर्ड से Log in करें।

लॉग इन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां दो ऑप्शन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट और एनसीसी एंट्री दिखेंगे।

आप जिसमें चाहे उसमें सेलेक्ट करके आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।

फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, पता संबंधित सभी जानकारी सही से भर दें।

इसके बाद जरूरी और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें। इस दौरान Thumb Impression और Capture Live Image अपलोड करनी होगी।

इसके बाद एग्जाम सेंटर का चुनाव करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।