नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2025 सेशन-1 का रिजल्ट मंगलवार (11 फरवरी 2025) को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया जबकि मेन्स पास करने वाले 2.5 लाख से अधिक स्टूडेंट जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उपस्थित होंगे। इस रिजल्ट के बाद कहीं खुशी का माहौल था तो कोई फेल होने के बाद निराश था। इस बीच यूपी के गोरखपुर में एक छात्रा पर फेल होने की निराशा इस कदर हावी हो गई कि उसने मौत को गले लगा लिया।

सुसाइड नोट में माता-पिता को कहा- सॉरी

दरअसल, गोरखपुर की एक छात्रा ने जेईई मेन्स परीक्षा सेशन 1 का अटैंप्ट दिया था, लेकिन वह इस परीक्षा में पास नहीं हो पाई जिसके बाद उसने 12 फरवरी (बुधवार) को आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी है। 18 वर्षीय छात्रा ने लिखा है, “”सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर दो… मैं ये नहीं कर पाई। यह हमारे रिश्ते का अंत था। आप रोना मत। आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं आपके सपने पूरे नहीं कर पाई। छोटी का ख्याल रखना, वह आपके सपने जरूर पूरे करेगी। आपकी प्यारी बेटी।”

अब रद्द हो जाएगी BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा? खान सर के हाथ लगा बड़ा सबूत, जल्द हाईकोर्ट में होगा पेश

2 साल से कर रही थी जेईई की तैयारी

जानकारी के मुताबिक, यह लड़की 2 साल से जेईई की तैयारी कर रही थी और यह उसका पहला अटैंप्ट था। मंगलवार को जब रिजल्ट आया तो वह परीक्षा पास नहीं कर पाई जिसके बाद अगले दिन बुधवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुसाइड करने से पहले छात्रा ने अपने माता-पिता से बात भी की थी। उसने कॉल पर अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भी कहा था। लड़की ने हॉस्टल में सुसाइड किया, जिस वक्त उसने फांसी लगाई उसकी रूममेट बाहर थी।

कैसा रहा जेईई का रिजल्ट?

बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2025 तक आयोजित हुई थी। 10 फरवरी को इस एग्जाम की आंसर की आई थी और 11 फरवरी को रिजल्ट जारी कर दिया गया। जेईई मेन्स में पास होने वाले करीब 2,50,000 लाख छात्र जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुल 14 बच्चों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया।