RSPCB Recruitment Notification 2021: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO) और जूनियर इंवायरमेंटल इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 23 जनवरी 2021 को या उससे पहले राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) की ऑफिशियल वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2021 है।
पदों का विवरण: RSPCB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 114 है। कुल पदों में से जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के कुल 28 पद एवं जूनियर इंवायरमेंटल इंजीनियर के 86 पद हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। वहीं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

शैक्षिक योग्यता: जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिस्ट्री/ स्वाइल साइंस / माइक्रोबायोलॉजी / इंवायरमेंटल साइंस से प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। जूनियर इंवायरमेंटल इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास बायो-टेक्नोलॉजी / केमिकल / सिविल / माइनिंग / एनवायरनमेंटल / टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से पोस्ट ग्रेजुएट एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता संबंधि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

वेतनमान: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर को पे-मैट्रिक्स लेवल 12 तथा जूनियर इंवायरमेंटल इंजीनियर को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 23 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।