डीयू के नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने शुक्रवार शाम पहली कटआॅफ जारी की। पिछले साल के मुकाबले बोर्ड ने बीकॉम की अधिकतम कटआॅफ में दो फीसद कमी की है, जबकि बीए प्रोग्राम की कटआॅफ कमोबेश पिछले साल के आसपास ही है। पहली कटआॅफ के आधार पर 1, 2 और 4 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एनसीवेब के सभी 26 केंद्रों पर दाखिला लिया जा सकता है। उत्तरी परिसर में एनसीवेब के दो केंद्र हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस मौजूद हैं और दोनों ही केंद्रों पर बीकॉम की कटआॅफ 90 फीसद जारी की गई है।
पिछले साल हंसराज कॉलेज की 91 फीसद और मिरांडा हाउस की कटआॅफ 92 फीसद जारी की गई थी। अन्य कॉलेजों में मौजूद केंद्रों की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता में 3-3 फीसद की कमी जबकि इसके अलावा अन्य 22 केंद्रों की कटआॅफ में दो फीसद की कमी हुई है। बीए प्रोग्राम की बात करें तो इसकी कटआॅफ पिछले साल के आसपास ही है। मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज केंद्र पर 88 फीसद पर छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं। अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता कॉलेज की कटआॅफ 76 फीसद जारी की गई है। इसके अलावा बचे 22 केंद्रों पर बीए प्रोग्राम में 78 फीसद पर प्रवेश लिया जा सकता है।
एनसीवेब की निदेशक डॉ अंजू गुप्ता ने बताया कि हमने 2016 के मुकाबले इस बार बीकॉम की कटआॅफ में दो फीसद की कमी की है। उनका कहना है कि इस बार सीबीएसई ने भी विद्यार्थियों को कम नंबर दिए हैं और उसी का असर कटआॅफ पर देखा जा रहा है। एनसीवेब को पिछले साल के बराबर ही करीब 55 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे।
गुप्ता ने बताया कि हमारे सभी केंद्रों पर एक जैसी पढ़ाई होती है, इसलिए हम कोशिश करते हैं कि सभी केंद्रों की कटआॅफ भी एक जैसी ही जारी की जाए।