ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। ऑस्ट्रेलियन टूर के लिए युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे वेटरन प्लेयर्स की वापसी हुई है। इन तीनों को टी20 टीम के लिए चुना गया है। इस बात से साफ संकेत मिलते हैं कि ये सीनियर प्लेयर्स आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, इन तीनों को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। वन डे टीम से सुरेश रैना को ड्रॉप किया गया है, लेकिन टी20 में वे बने हुए हैं। स्टुअर्ट बिन्नी पर भी सिलेक्टर्स की गाज गिरी है। उन्हें टी 20 और वनडे, दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हरफनमौला रविंद्र जडेजा की आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम में वापसी हुई है। पंजाब के बरेंदर सरन वनडे टीम में नया चेहरा हैं। युवा गुरकीरत सिंह, रिषि धवन भी वनडे टीम में शामिल किए गए हैं। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच वनडे और तीन टी 20 मैच खेलने हैं। टूर 12 जनवरी से शुरू होगा।
T20 Team #AusvIND : Shikhar, Rohit, Virat,Rahane, Yuvraj, MSD (C),Raina, Ashwin, Jadeja, Mohd. Shami, Harbhajan, Umesh, Hardik, Bhuvi, Nehra
— ANI (@ANI_news) December 19, 2015
ODIs:Dhoni,Dhawan,R.Sharma,Kohli,Manish Pandey,Rahane,Ashwin,Jadeja,Shami,Axar Patel,Ishant,Yadav,Gurkeerat Mann,Rishi Dhawan,Barinder Saran — ANI (@ANI_news) December 19, 2015