बांग्लादेश में एक किशोर क्रिकेटर की एक बल्लेबाज ने स्टम्प से पीट-पीटकर जान ले ली। जान गंवाने वाले खिलाड़ी की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि उसने नो बॉल को लेकर अंपायर को ताना मारा था। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि 16 वर्षीय बाबुल शिकदार बुधवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था जब उसे आउट करार दिया गया। स्थानीय पुलिस प्रमुख भुइयां महबूब हसन ने कहा कि शिकदार ने कहा कि अंपायर ने गेंद को नोबाल करार देकर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया है।
Read Also: सचिन ने ग्रेटर नोएडा में खरीदा 1.68 करोड़ का फ्लैट, धोनी, अजहरुद्दीन, कपिलदेव के बने पड़ोसी
अंपायर ने पिछली गेंद को भी नोबाल करार दिया था। हसन ने कहा, “इससे बल्लेबाज इतना नाराज हो गया कि उसने स्टम्प उठाकर शिकदार को सिर के पीछे दे मारा। वह मैदान पर ही गिर गया और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई।” पुलिस बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो मौके से फरार हो गया।
