एक महिला ने कथित रूप से अपने ही घर को आग लगा दी जिसमें उसका 5 साल का एक बच्चा भी जख्मी हो गया। गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक महिला ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब उसे पता चला कि उसका पति किसी दूसरी महिला से शादी कर चुका है, और हनीमून के लिए विदेश जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक महिला 10 साल से शादीशुदा है और उसके 6 बच्चे हैं। महिला उस समय बेहद आहत हो गई जब उसे अपने पति का भेजा हुआ एसएमएस मिला, जिसमें लिखा था कि वह दूसरी शादी कर चुका है और अपनी दूसरी पत्नी के साथ हनीमून पर विदेश जा रहा है।
Read Also: पत्नी को पानी भरने से मना किया तो दलित ने 40 दिन में खोद डाला कुआं
यह बात पता चलने के बाद महिला बेहद गुस्से में आ गई और उसने जजान पोर्ट शहर स्थित अपने ही घर को आग लगा दी। सऊदी की एक वेबसाइट अल सादा ने लिखा कि हालांकि उसने खुद ही अपने घर को आग लगाई थी लेकिन फिर उसने पड़ोसियों से मदद के लिए गुहार लगाना शुरू कर दिया। सिविल डिफेंस के के प्रवक्ता मोहम्मद अल सम्मन ने बताया आग आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है। महिला का 5 साल का एक बच्चा आग की लपटों से झुलस गया है जिसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Read Also: 5 क्रिकेटर जिन्होंने अपनी रिश्तेदार या दोस्त की पत्नी से की शादी