अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए कोच बन गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई और अनिल कुंबले के बीच हुए कॉन्‍ट्रैक्‍ट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, पर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुंबले को एक साल के लिए करीब साढ़े 7 करोड़ रुपए की सैलरी मिलेगी। इस तरह से कुंबले दुनिया के सबसे ज्‍यादा पेमेंट पाने वाले कोच हैं। बता दें कि बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से जून में एक अखबार ने छापा था कि बोर्ड रवि शास्‍त्री को अगला कोच बनाने के लिए सात करोड़ रुपए सालाना की सैलरी ऑफर करने वाला था। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कोच डंकन फ्लेचर को 4.2 करोड़ रुपए सालाना की रकम मिली थी।

Read also: Indian Cricket Team के कोच बने Anil Kumble, जानें उनसे जुड़े दिलचस्‍प FACTS

indian cricket team, indian cricket team coach, team india coach, india cricket coach, bcci president, anurag thakur, cricket
इंग्‍लैंड के जिम लेकर के बाद वे दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ 1998 में दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

कोच न बनाए जाने की वजह से रवि शास्‍त्री की नाराजगी की खबरें आ रही हैं। रवि शास्‍त्री भी संभावितों में शामिल थे, लेकिन कुंबले का नाम फाइनल हुआ। शास्‍त्री ने इशारे ही इशारों में सौरभ गांगुली प‍र निशाना भी साधा। शास्‍त्री ने कहा कि उनके इंटरव्यू के वक्‍त सिलेक्‍शन से जुड़ी कमिटी के सदस्‍य सौरभ गांगुली मौजूद नहीं थे। बता दें कि रवि शास्‍त्री इंटरव्यू के वक्‍त विदेश में थे और वे स्‍काईप के जरिए इंटरव्यू में शामिल हुए थे। ऐसे में एक अटकल यह भी लगाई जा रही है कि शास्‍त्री की नाराजगी की एक वजह कोच को मिलने वाली मोटी सैलरी भी हो सकती है।

इस साल रवि शास्‍त्री को टीम डायरेक्‍टर की जिम्‍मेदारी मिली। उन्‍हें इस जिम्‍मेदारी को निभाने के लिए कथित तौर पर छह करोड़ रुपए की सैलरी मिली। रिपोर्ट्स में कहा गया कि रवि शास्‍त्री का बतौर कंमेंटेटर बीसीसीआई के साथ चार करोड़ रुपए का कॉन्‍ट्रैक्‍ट था। वर्ल्‍ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद बतौर डायरेक्‍टर उनका कार्यकाल खत्‍म हो गया।