बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के चर्चे तो सभी ने खूब सुने। लिहाजा ये कपल अपनी खूबसूरत फोटोज के जरिए भी खबरों की सुर्खियों में शुमार रहता है। लेकिन हाल ही शादी ने अपने शादी से जुड़े एक और फैक्ट का खुलासा किया।
Also Read: xXx: The Return of Xander Cage में विन डीजल के साथ एक बार फिर से Hot दिखीं दीपिका
शाहिद ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह शादी से पहले मीरा के साथ कभी भी डेट पर नहीं गए। उन्होंने मीरा से तीन चार बार कैजुअली मुलाकात की और सीधा शादी के बंधन में बंध गए।
Also Read: xXx: The Return of Xander Cage में विन डीजल के साथ एक बार फिर से Hot दिखीं दीपिका
इनकी पहली मुलाकात की सबसे दिलचस्प बात ये थी कि शाहिद मीरा से ‘उड़ता पंजाब’ के रॉकस्टार टॉमी सिंह के अवतार में मिले थे। शाहिद ने मीरा को बताया कि कैसे मीरा का चेहरा देखने लायक था जब उस समय मैंने उससे कहा कि मैं अपने बाल भी कलर कराने वाला हूं। जब शाहिद ने मीरा से कहा कि फिलहाल मैं ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम टॉमी है। इस नाम को सुनकर मीरा ने कहा, टॉमी आदमी का नहीं, कुत्ते का नाम होता है।
Also Read: जेनेलिया को मिली अस्पताल से छुट्टी, रितेश के दूसरे मेहमान की हुई उनके घर में एंट्री
जब शाहिद मीरा से मिलने उनके दिल्ली के फार्महाउस पर पहुंचे तो मीरा के पिता पोनी टेल उनके और अजीबो- गरीब पहनावे में देखकर हैरान हो गए।