टूनामेंट हो या मैच वेस्टइंडीज की टीम जीत का जश्न हमेशा बड़े रोचक तरीके से मनाती है। टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में भारत को हराने के बाद वेस्टइंडीज की टीम बेहद खुश नजर आई। टीम ने होटल पहुंच कर जीत का जश्न मनाना शुरू किया। क्रिस गेल ने जश्न का ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। विडियो में वेस्टइंडीज की टीम डांस कर रही है।
Now THIS is how you celebrate a semi-final win!
Imagine if @darrensammy88, @DJBravo47 and @westindies win it all!https://t.co/OT1qV65hnn
— cricket.com.au (@CricketAus) March 31, 2016
इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में भी डांस कर के जीत की खुशी मनाई थी।
WATCH the @westindies celebrate getting to the #WT20 final with the #champion dance! #INDvWI https://t.co/dSVWwuWwzp pic.twitter.com/ZnOS3trLGI
— ICC (@ICC) April 1, 2016