मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज और भारत के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया की हार के बाद कूल कैप्टन धोनी और पत्रकार के बीच अजीब सी गुफ्तगू देखने और सुनने को मिली। एक विदेशी पत्रकार ने धोनी से एक ऐसा सवाल किया जिसके जवाब देने पर उसकी बोलती बंद हो गई। मैच के बाद भारतीय टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक विदेशी पत्रकार ने जब धोनी से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा, तो कैप्टन कूल का बेहद मजाकिया अंदाज में नजर आए।
READ ALSO: पत्रकार ने धोनी संग बिताए पलों को किया साझा, धोनी ने साथ बिठाकर ली थी चुटकी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैमुअल फेरिस ने धोनी से पूछा कि क्या 34 साल की उम्र में वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद वह आगे खेलना चाहते हैं। तो जवाब में धोनी ने पहले तो फेरिस को अपने पास बुलाकर बगल में बिठाया और कहा कि यहां आइए कुछ मजाक करते हैं। इसके बाद फिर धोनी ने दोबारा सवाल करने को कहा। फिर जवाब में धोनी ने कहा कि ‘क्या आप चाहते हैं मैं रिटायर हो जाऊं? जवाब में फेरिस ने कहा, ‘नहीं, मैं यह नहीं चाहता। मैं यह आपसे पूछना चाहता हूं।’
watch Video:
Captain @msdhoni turns the tables – gets a journalist to answer his query on retirement planshttps://t.co/eb7mb08vPW
— BCCI (@BCCI) 31 March 2016
धोनी ने कहा, ‘मुझे लगा कि यह कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे तो पूछ नहीं सकता कि क्या आपका बेटा या भाई है जो विकेटकीपर है। क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं? फेरिस ने कहा, नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं’
फिर धोनी ने पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप में खेल सकता हू?’ इस पर फेरिस ने जवाब दिया, ‘हां आपको खेलना चाहिए।’ इसके बाद कैप्टन कूल ने कहा, ‘आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया।’ धोनी और पत्रकार जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान किसी पत्रकार को अपने पास बुलाएं। इस पर फेरिस पहले थोड़ा हिचकिचाए, लेकिन बाद में धोनी के कहने पर वह उनके पास जाकर बैठ गए। लिहाजा इस दौरान मानो धोनी कैप्टन से एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए, जिन्होंने उल्टा पत्रकार की ही क्लास ले ली।