भारत भले ही विश्व टी20 के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रविवार (3 अप्रैल) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। कोहली ने पांच मैचों में 136.50 की औसत से 273 रन बनाये जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

कोहली पुरस्कार लेने के लिये उपस्थित नहीं थे। उनकी तरफ से पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुरस्कार ग्रहण किया।