देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले और महिलाओं में बेहद चर्चित भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने स्टाइल और लुक के लिए भी हमेशा चर्चा में रहते हैं और ऐसा ही उनका नया लुक देखने को मिला जीक्यू मैगजीन के कवर पेज पर।

भारतीय स्टार विराट जीक्यू मैगजीन के भारतीय संस्करण में इस माह के जारी जून संस्करण में कवर पेज पर नजर आ रहे हैं।

मैगजीन में भारत के 50 सर्वश्रेष्ठ स्टाइलिश हस्तियों की सूची में विराट को शामिल किया गया है। विराट ने अपने इस कवर पेज की तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।