फिल्म अभिनेता जिमी शेरगिल ने खुलासा किया है कि जानी-मानी अभिनेत्री दीप्ति नवल उनकी रिश्ते की दादी और लब्ध प्रतिष्ठित चित्रकार अमृता शेरगिल की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहती थीं। अभिनेता ने बताया, ‘‘अमृता शेरगिल मेरे पिता की मौसी थीं। यह 30 साल पहले की बात हैं। मुझे याद आता है कि दीप्ति नवल जी ने उन पर काफी शोध कर लिया था। उनके पास काफी सामग्री थी।’’ जिमी ने बताया, ‘‘उस वक्त हम बच्चे थे। मैं तब उत्तर प्रदेश में था और वह परिवार से मिलने के लिए वहां आई थीं।’’ अमृता लब्धप्रतिष्ठित चित्रकार थीं। उन्हें 20 वीं सदी के आरंभ की बेहतरीन चित्रकार और आधुनिक भारतीय कला के अग्रदूत माना जाता है। उनका निधन दिसंबर 1941 में हुआ था। जिमी ने कहा कि यदि कोई उन पर बायोपिक बनाना चाहता है तो उनके पास आ सकता है। उनके पास अमृता शेरगिल से संबंधित ढेर सारा विवरण है जिसे वे उनसे बांट सकते हैं। जिमी फिल्म ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ में दिखाई देंगे। इसका निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, माही गिल और चित्रांगदा सिंह भी हैं।

कारवां’ का प्रचार इरफान के बिना अधूरा : मिथिला पालकर

अपने सह अभिनेता इरफान खान को एक फाइटर’ करार देते हुए अभिनेत्री मिथिला पालकर ने कहा है कि जब उनकी टीम फिल्म ‘कारवां’ का प्रचार करने में लगी हुई है तब उन्हें कुछ ‘अधूरापन’ सा महसूस हो रहा है। अभिनेता इरफान खान लंदन में अपने न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में फिल्म के प्रचार की जिम्मेदारी उनके सह कलाकारों मिथिला और दुलकार सलमान के कंधों पर आ गई है। मिथिला ने बताया, ‘‘यह (इरफान की बीमारी के बारे में) सुनना काफी दुखद था लेकिन हमारा प्यार और दुआएं उनके साथ हैं। वे एक फाइटर हैं। उम्मीद है कि हम उन्हें बहुत जल्दी देखेंगे। यह प्रचार उनके बिना अधूरा है। उन्होंने ‘कारवां’ में सबसे जीवंत और ताजगी का तड़का लगाया है।’’निखिल आडवाणी की फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ से 2015 में हिन्दी सिनेमा में अपने करिअर की शुरुआत करने के बाद मिथिला पहली बार इरफान और दुलकार के साथ पर्दे पर नजर आएंगी। फिल्म में दोनों अनुभवी अभिनेताओं के साथ काम करना मिथिला के लिए एक बड़ा मौका है। यह फिल्म तीन अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

बोनी ने जाह्नवी से कहा, ईमानदार और मेहनती बनी रहें

जा ह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ की सफलता से गर्व महसूस कर रहे उनके पिता और फिल्मकार बोनी कपूर ने उनसे कहा है कि वे अपने काम के प्रति ईमानदार और मेहनती बनी रहें। कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यकीन था कि सब कुछ बहुत अच्छा होगा। मैंने जाह्नवी से कहा कि वे आगे भी अभी की तरह सादगीपूर्ण, ईमानदार, लक्ष्य केंद्रित और मेहनती रहें। गत 20 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म धड़क में जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में थे। जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘धड़क’ ने पूरी दुनिया में कुल 60.48 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत में 2,235 स्क्रीन पर और विदेशों में 556 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स आाफिस पर अच्छा कारोबार किया लेकिन आलोचकों की प्रतिक्रिया मिली जुली रही।