वेस्‍टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का ‘चैंपियन’ सॉन्‍ग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। एयरलाइंस की क्रू मेंबर्स से लेकर कई क्रिकेटर तक इसके स्‍टेप पर डांस करते नजर आए हैं। अब यूट्यूब चैनल ‘द वाइरल फीवर’ ने एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्‍टर सनी देओल को चैंपियन सॉन्‍ग की धुन पर डांस करते दिखाया गया है। दरअसल, वीडियो सनी की किसी पुरानी फिल्‍म का है। इसे चैंपियन सॉन्‍ग के साथ क्रिएट किया गया है।

यह रहा सनी देओल का वो वीडियो

ड्वेन ब्रावो का ऑरिजिनल सॉन्‍ग

उसेन बोल्‍ट भी इस सॉन्‍ग पर जश्‍न मनाते दिखे थे

भारत पर जीत के बाद वेस्‍टइंडीज के प्‍लेयर्स ने इस तरह मनाया था जश्‍न

Raw Vision: Imagine if the Windies win it all!Now this is how you celebrate a semi-final win! Imagine if Darren Sammy. Dwayne Bravo and Windies Cricket win it all!Watch highlights from the thrilling semi: https://cricketa.us/1UFZWEe

Posted by cricket.com.au on Thursday, March 31, 2016