सिख हमेशा से अपनी दिलदारी और शक्ति के लिए जाने जाते हैं। एक ऐसे ही सिख की शक्ति का रूप जिला संगरूर में देखने को मिला। मौका था गणेश विसर्जन का जब तेज पानी के बहाव वाली नहर में 6 लोग फंस गए थे।

उनका बचना असंभव लग रहा था तभी वहां मौजूद दो बहादुर सिख अपनी पगड़ी का परवाह ना करते हुए डूब रहे 6 लोगों को बचा लिया।

आपको बता दें कि पहले इन दो सिख ने रस्सी से डूबते लोगों को बचाने की कोशिश की थी जिसमें वह नाकामयाब साबित हुए, फिर उन्होंने अपनी पगड़ी उतारी और रस्सी की तरह उसे लंबा किया और बचा डाली डूब रहे 6 लोगों की जान।

इन दो सिख की बहादुरी के किस्से इस समय पूरे संगरूर में प्रसिद्ध हो गए हैं।

वहीं बचाए गए लोग सिख नौजवानों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। ख़बर है कि संगरूर प्रशासन इन्दरपाल और कंवलजीत को बुधवार को सम्मानित करेगा।