उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व अध्यक्ष मार्केंडय काटजू ने ट्वीट कर पर आप पार्टी से भाजपा में गईं शाजिया इल्मी के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए उन्हें भाजपा की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी से ज्यादा ख़ूबसूरत बताया है।

काटजू ने शुक्रवार को शाजिया इल्मी और किरण बेदी पर ट्वीट की झड़ी लगा दी। उन्होंने आगे कहा, यदि वे (भाजपा) शाज़िया इल्मी को मुख्यमंत्री उम्मीवार बनाती तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित थी।