सोशल मीडिया पर अनुष्‍का शर्मा का मजाक उड़ाए जाने पर विराट कोहली ने नाराजगी जाहिर की है। उन्‍होंने अनुष्‍का के समर्थन में ट्वीट किया और अपना एतराज भी जाहिर किया। कोहली ने लिखा,’ अनुष्‍का शर्मा का लगातार मजाक उड़ाने पर लोगों को शर्म आनी चाहिए। थोड़ी तो सहानुभूति रखो। उन्‍होंने(अनुष्‍का) हमेशा मुझे सकारात्‍मकता दी है।’ टि्वटर के साथ ही कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर भी इस संबंध में पोस्‍ट लिखी।

इसमें उन्‍होंने लिखा,’उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो लंबे समय से अनुष्‍का शर्मा पर निशाना साध रहे हैं और हर नकारात्‍मक बात को उनसे जोड़े रहे हैं। ऐसे लोगों को खुद को शिक्षित कहते हुए शर्म करनी चाहिए। मेरे खेल जिस पर उनका(अनुष्‍का) कोई नियंत्रण नहीं है फिर भी उन्‍हें दोष देने और मजाक उड़ाने पर शर्म आनी चाहिए। उन्‍होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया और सकारात्‍मकता दी। लंबे समय से ऐसा हो रहा है। छुपकर वार करने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए। और मैं इस पोस्‍ट के लिए सम्‍मान नहीं चाहता। थोड़ा तरस खाओ और उनका सम्‍मान करो। सोचो आपकी पत्‍नी या बहन या गर्लफ्रैंड को कैसा महसूस होगा जब कोई उनके पीछे पड़ जाए और सबके सामने उनकी बेइज्‍जती करे।’

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अनुष्‍का शर्मा ने कोहली को फोन कर बधाई भी दी थी। बता दें कि अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली के कथित ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर अनुष्‍का शर्मा का खूब मजाक बनाया जा रहा है। भारत के मैच जीतने पर लोग अनुष्‍का शर्मा को कोहली से दूर रहने तक की सलाह दे रहे हैं। रविवार को भी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर अनुष्‍का को लेकर कई लतीफे बनाए गए। कई लोगों ने विराट कोहली की उनके जबरदस्‍त प्रदर्शन के लिए तारीफ की थी। बता दें कि पिछले साल वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद भी अनुष्‍का सोशल मीडिया पर निशाने पर रही थी।

See Pics: जीत के बाद अनुष्‍का ने किया विराट कोहली को मैसेज