रेलवे भर्ती बोर्ड ने 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होने वाले ऑनलाइन एग्जाम को स्थगित कर दिया है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक नई तारीख की घोषणा नहीं की है। RRB NTPC 2016 Exam के लिए करीब एक करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड मई के पहले सप्ताह में एग्जाम करवा सकता है।
कुछ छात्रों के मुताबिक उन्हें बोर्ड की तरफ से मैसेज मिला है कि एग्जाम रीशेड्यूल हो गया है। एक उम्मीदवार मोहित ने बताया कि मैंने एग्जाम की सारी तैयारी कर ली थीं, उसके बाद मुझे यह मैसेज मिला। बोर्ड ने नई तारीख और एग्जाम स्थगित करने की वजह नहीं बताई हैं। कुछ छात्रों ने एग्जाम स्थगित करने के खिलाफ change.org पर ऑनलाइन कैम्पेन भी चलाया है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने Non-Technical Popular Categories के तहत ASM, CA, TA आदि पदों के लिए आवेदन मांगे थे।