रिलायंस जियो की भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती धमक के चलते अब आइडिया और वोडाफोन जैसी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियां चिंतित दिखाई दे रही हैं। कंपनियों को शायद इस बात का अहसास हो रहा है कि अगर जल्द ही इसका कोई तोड़ नहीं ढूंढा गया तो उनके ग्राहक रिलायंस टेलीकॉम पर माइग्रेट कर जाएंगे। बता दें कि रिलायंस जियो दिसंबर तक 4जी इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग और अन्य सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। रिलायंस के स्टोर्स जहां से 4जी सिम की बिक्री हो रही है, पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पर लोग कतारों में लग कर, धक्के खाकर भी किसी तरह सिम कार्ड खरीद रहे हैं। लेकिन टेलीकॉम मार्केट के इस रिस्क को कम करने के लिए आइडिया और वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियां क्या कदम उठा रही हैं, आइए जानते हैं।

Airtel-

अंग्रेजी साइट द क्विंट के मुताबिक एयटेल भारती ने दिल्ली में अपने 3जी और 4जी डाटा पैक के दाम 80 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं। उनकी नई स्कीम के मुताबिक यूजर्स को यह लाभ पाने के लिए 1498 रुपए का रीचार्ज करना होगा जिसमें 28 दिन की वैद्यता के साथ 1 जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन इस पैक का डाटा खत्म हो जाने के बाद आप सिर्फ 51 रुपए के रीचार्ज पर कंपनी 1 जीबी 4जी डाटा देगी जिसकी वैद्यता 12 महीने तक होगी।

Vodafone-

उधर वोडाफोन ने भी अपने 3GB वाले 3G/4G monthly recharge pack में परिवर्तन किया है। पहले जहां आपको 650 रुपए के रीचार्ज में 3GB data मिलता था, वहीं अब आपको 5GB उसी कीमत में मिलेगा। वोडाफोन ने बिना कीमते बढ़ाए अपने 4जी डाटा में 67 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। इसके 449 रुपए वाले 3G/4G pack में अब 50 प्रतिशत तक डाटा बढ़ाया गया है और अब आपको इसमें 2 से 3 जीबी तक अधिक डाटा मिलेगा। वहीं 999 रुपए के 3G/4G pack डाटा पैक में अब आपको 54 प्रतिशत तक डाटा बढ़ाने के बाद 10जीबी तक डाटा मिलेगा।

Idea-

आइडिया की बात करें तो इस कंपनी ने भी अपने डाटा टैरिफ में 67 प्रतिशत तक की कटौती की है। कंपनी द्वारा अंग्रेजी साइट को उपलब्ध कराए गए डाटा के मुताबिक 649 रुपए में अब उन्हें 5GB 4G/3G data मिलेगा। यदि ग्राहक 990 रुपए का रीचार्ज कराते हैं तो 10GB 4G/3G मिलेगा।