लाइव इंटरव्यू के दौरान एंकर से अश्लील बातें करने पर विवादों में फंसे वेस्‍ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने कहा है कि उन्होंने ये बातें सिर्फ मजाक में कही थी। हाल ही में क्रिस गेल पर एक महिला पत्रकार से अश्‍लील बातें करने का आरोप लगा था। ख़बर के मीडिया में आने के बाद क्रिस गेल ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैं तो मजे ले रहा था।’

देखें लाइव इंटरव्‍यू में रिपोर्टर को ड्रिंक ऑफर करने वाले क्रिस गेल के बिंदासपन की तस्‍वीरें

ग़ौरतलब है कि अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार शैरोलेट एडवर्ड्स ने उनका द टाइम्‍स मैगजीन के लिए इंटरव्यू किया। पत्रकार के मुताबिक, गेल ने उनसे सेक्‍स के बारे में बातचीत की। उनसे कहा, ‘मेरा बैट दुनिया में सबसे बड़ा है। तुम्‍हें इसे उठाने के लिए दोनों हाथों का इस्‍तेमाल करना होगा।’

गेल पर आरोप, महिला पत्रकार से की अश्लील बातें, पूछा-अश्‍वेत के साथ बनाए हैं संबंध?

पत्रकार के मुताबिक, गेल ने उनसे पूछा कि वह कितने अश्‍वेत लोगों से संबंध बना चुकी हैं। इसके अलावा, क्‍या उन्‍होंने कभी थ्रीसम सेक्‍स किया है कि नहीं। बता दें कि गेल पर इस साल जनवरी में बिग बैश टूर्नामेंट के दौरान 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगा था। उन्‍होंने लाइव चैनल पर एक महिला रिपोर्टर से अमर्यादित ढंग से बातचीत की थी।

टाइम्‍स मैगजीन के मुताबिक, गेल ने पत्रकार से ऊपर से नीचे देखते हुए पूछा कि क्‍या वह अपने बाल डाई करती हैं? थ्रीसम सेक्‍स के बारे में पूछते हुए गेल ने कथित तौर पर पत्रकार से कहा, ‘मैं शर्त लगा सकता हूं कि तुमने किया है। मुझे बताओ।

दिल्ली की लड़की ने क्रिस गेल को डेट के लिए किया प्रपोज तो बदले में मिला बड़ा ही दिलचस्प जवाब