सीनियर जर्नलिस्‍ट राजदीप सरदेसाई को अपने एक सवाल के लिए मशहूर टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्जा से माफी मांगनी पड़ी। राजदीप ने उनसे सेटल होने और फैमिली शुरू करने के बारे में पूछा था। सानिया ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि राजदीप को माफी मांगनी पड़ी। राजदीप ने यह कहते हुए माफी मांगी कि उन्‍होंने गलत तरीके से सवाल पूछा।

सानिया ने अपनी ऑटोबायोग्राफी बुधवार को रिलीज किया था। इस मौके पर वे मीडिया हाउसेज को इंटरव्यू भी दे रही थीं। इसी क्रम में वे इंडिया टुडे न्‍यूज चैनल पर राजदीप से बात कर रही थीं। बातचीत के दौरान जर्नलिस्‍ट ने सानिया से पूछा, ‘इस सेलिब्र‍िटी स्‍टेटस के बीच सानिया कब सेटल होने जा रही हैं। क्‍या ऐसा दुबई में होगा? क्‍या ऐसा किसी दूसरे देश में होगा? मातृत्‍व के बारे में? परिवार बनाने के बारे में? मैंने इस बारे में किताब में नहीं पढ़ा। ऐसा लगता है कि आप सेटल होने के लिए रिटायर नहीं होना चाहतीं?’

बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान ने बुधवार को टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा की ऑटोबायोग्राफी ‘Ace Against Odds’ लान्‍च की। इस मौके पर दोनों के कैमरा के लिए पोज भी दिए। (Source: Twitter)

सानिया ने कहा, ‘क्‍या आपको नहीं लगता कि मैं सेटल हूं? आप निराश लग रहे हैं क्‍योंकि मैंने इस वक्‍त मातृत्‍व की जगह दुनिया की नंबर वन बनना चुना। लेकिन मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगीं। ये उन सवालों में से एक है, जिसका हम महिलाओं को अक्‍सर सामना करना पड़ता है। दुर्भाग्‍य से यह कोई मायने नहीं रखता कि हमने कितने विंबलडन जीते या नंबर वन बने, हम सेटल नहीं होते। हालांकि, मातृत्‍व और परिवार शुरू करना भी मेरी जिंदगी में होगा। और ऐसा जब होगा तो मैं जरूर बताऊंगी कि मेरी इसे लेकर क्‍या योजना है?’ राजदीप ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं। मुझे लगता है कि मैंने गलत ढंग से सवाल पूछा। आप पूरी तरह से सही हैं। मैं ऐसा किसी पुरुष एथलीट से कभी नहीं पूछता।’ सानिया ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। आप पहले ऐसे जर्नलिस्‍ट हैं, जिसने नेशनल टीवी पर माफी मांगी हो।’ सानिया ने अंत में कहा, ‘मुझे उम्‍मीद है कि आज से कुछ साल बाद एक 29 साल की लड़की से यह नहीं पूछा जाएगा कि वो कब बच्‍चे पैदा करने वाली है जब वो नंबर वन हो।’

सानिया के पिता के अनुसार, ’40 चैप्‍टर्स वाली किताब की शुरुआत तब से हाेती है, जब सानिया चार या पांच साल की थी।’ (Source: Twitter)

सानिया के इंटरव्यू का वीडियो देखने के लिए नीचे क्‍ल‍िक करें

SEE ALSO: Ace Against Odds: शाहरुख खान ने लॉन्‍च की सानिया मिर्जा की ऑटोबायोग्राफी