राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में एक अध्यापिका द्वारा सातवीं कक्षा की छात्रा की सलवार जबरन उतरवाने की शर्मनाक घटना के बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि एक निजी विद्यालय की अध्यापिका ने होमवर्क नहीं करने पर सातवीं कक्षा की छात्रा से कथित तौर पर जबरन सलवार उतारने के लिए कहा था। थाना अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में छात्रा के परिजनों की ओर से अध्यापिका हीरल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। दर्ज शिकायत के आधार पर अध्यापिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय में पीड़िता छात्रा का भाई भी पढ़ता है। उसने घटना के बारे में परिजनों को बताया और उसके बाद परिजनों की ओर से अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । हालांकि आरोपी अध्यापिका को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बता दें, जयपुर में कुछ दिनों पहले ही एक टीचर की शर्मनाक करतूत का मामला एक और सामने आया था। शहर के रामगंज इलाके में एक ट्यूशन शिक्षक ने 54 बच्चों का यौन शोषण करके उनकी वीडियो क्लिप बनाई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रमीज नाम का टीचर शहर के रामगंज इलाके में बच्चों को घर पर ही बुला कर ट्यूशन पढ़ाता था। रमीज ने तीन साल पहले अपने घर ट्यूशन पढ़ने आने वाले एक बालक के साथ कुकर्म कर उसकी वीडियो क्लिप बनाई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप गत दिनों बालक के परिजनों तक पहुंची। इस पर पीड़ित बच्चे के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद से रमीज फरार हो गया था।

गिरफ्तारी के बाद रमीज ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसने करीब 54 बच्चों से कुकर्म कर बाकी उसकी वीडियो क्लिप बनाई। पुलिस ने जब उसका मोबाइल फोन खंगाला तो 54 बच्चों से जुड़ी क्लिप मिलीं। पुलिस के मुताबिक रमीज ने कई बच्चों को क्लिप के जरिए ब्लैकमेल किया था। पुलिस के मुताबिक रमीज तीन साल पहले एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक था। वहां भी उसने ऐसी ही हरकत की थी। इसके बाद से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।